भोपाल
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव अब सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता नहीं लड़ सकेंगे. प्रदेश का कोई भी सांसद, विधायक और पार्षद अब एमपीसीए का चुनाव नहीं लड़ सकेगा. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी और मनोनीत व्यक्ति के भी चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है. एमपीसीए के नए संविधान को हरी झंडी मिलने के बाद ये सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. अब मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में एक व्यक्ति एक पद का नियम लागू होगा.
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किए गए संविधान संशोधन के बाद अब अगले चुनाव नियमानुसार 20 नवंबर से पहले होंगे. 24 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-वेस्टइंडीज मैचे के आयोजन की जिम्मेदारी हालिया मैनेजिंग कमेटी को सौंपी गई है. अब हर साल 6 नए सदस्य बनाए जाएंगे. इन सदस्यों में पूर्व या वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ दो पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा. बाकि खिलाड़ी ओपन कैटेगरी से सदस्य बनाए जाएंगे.