कार से टक्कर के बाद हवा में उछले एक्टिवा सवार, तीन की मौके पर मौत

ग्वालियर
शहर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई| तेज रफ़्तार दौड़ रही कार और एक्टिवा आमने सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्टिवा सवार तीन लोग कई फीट ऊपर उछलकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों सूर्या कम्पनी के कर्मचारी थे।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । टी आई महाराजपुरा यदुवीर सिंह तोमर के अनुसार अवधेश चौहान, सत्यजीत पॉल और पुष्पराज जादौन ग्वालियर से एक्टिवा पर बैठकर सूर्या कम्पनी जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों कई फीट ऊपर उछलकर नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।