चुनाव आयोग के रडार पर रहेंगे उम्मीदवार, ज्यादा खर्च किया तो पकड़े जाएंगे!

भोपाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेगी. वीडियो सर्विलांस के जरिए प्रत्याशियों के खर्च की मॉनीटरिंग की जाएगी. आयोग ने कई स्तर पर सर्विलांस टीम का गठन करने का काम भी शुरू कर दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हाईटेक मॉनीटरिंग की जाएगी. ये मॉनीटरिंग वीडियो सर्विलांस के जरिए प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की होगी.
प्रत्याशियों की हर रोज के खर्च की जानकारी आयोग के पास होगी. आयोग खर्चे होने वाली राशि का पहले ही उम्मीदवारों से ब्यौरा लेगा. उम्मीदवारों द्वारा खर्च की गई रकम पर निगहबानी के लिए आयोग के निर्देश पर हर विधानसभा सीटों पर वीडियो निगरानी और वीडियो अवलोकन टीम बनाई जा रही है. ये टीम जिले की निर्वाचन पदाधिकारी के जरिए हर दिन अपनी रिपोर्ट आयोग को भेजेगा.
वीडियो सर्विलांस टीम के प्रभारी अधिकारी एक वीडियोग्राफर के साथ हर दिन संबंधित विधान सभा क्षेत्र का दौरा करेंगे व कौन प्रत्याशी कहां, किस स्तर का कार्यक्रम कर रहा है. सभा में कितनी भीड़ है, उन्हें प्रलोभन देने के लिए सीधे और इनडायरेक्ट रूप से कितना धन खर्च किया जा रहा है. ऐसे तमाम खर्चे को लेकर वीडियो रिकार्डिग कराई जाएगी.