चुनाव के लिए गठित एसएसटी, वीएसटी एवं एफएसटी टीमो को बताए उनके कर्तव्य

भिण्ड
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता ने आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में स्टेटिक सर्विलेंस, वीडियो सर्विलेंस एवं फ्लाइंग स्क्वाइड टीमों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्टेटिक सर्विलेंस, वीडियो सर्विलेंस एवं फ्लाइंग स्क्वाइड टीमों के प्रमुख एवं उनके सहयोगी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए स्टेटिक सर्विलेंस, वीडियो सर्विलेंस एवं फ्लाइंग स्क्वाइड टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने सभी गठित टीमो को उनके द्वारा अलग- अलग अपने कर्तव्यों से अवगत कराया। कलेक्टर ने एसएसटी टीम को बताया कि आपकी ड्यूटी जिस नाके पर लगाई जावेगी, वह उसी नाके पर बैठक कार्य करेगी, टीम के साथ पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। यह टीम आने वाले वाहनो की चैकिंग करेगी एवं निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कर्तव्य का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा कि एफएसटी टीम के साथ वीडियो ग्राफर एवं पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
किसी भी अप्रिय सूचना पर यह टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और वह यह भी देखेगी कि अगर बडी कार्यवाही है, तब वह अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराएगी। यदि उनके स्तर तक यह शिकायत है तब निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि वीएसटी टीम का कार्य राजनैतिक दलो की बैठक, सभाओं के स्थल पर जाकर उनके होने वाले व्यय के संबंध में वीडियो ग्राफी कराना होगा। इसके साथ ही वह पार्टी के कार्यालयों पर भी जाकर वीडियोग्राफी करा सकेगी, वह यह पता लगाएगी कि राजनैतिक दल के द्वारा कितना खर्चा सभा स्थल, खाना, फर्नीचर आदि पर व्यय किया जा रहा है। उन्होंने सभी टीमो को यह अवगत कराया कि चुनाव के दौरान उनको कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के पावर उपलब्ध रहेगे। टीम निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगी। गठित टीमो को प्रशिक्षक प्रो. रिआज अली द्वारा भी उनको अपने अपने कर्तव्यों के बारे में बताया गया।