टीकमगढ़ में रेत से भरा ट्रक पलटा, दबकर चार लोगों की मौत

टीकमगढ़
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रेत से भरा ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना टीकमगढ़ के जातरा थाना क्षेत्र के लिधौरा ताल की है जहां रेत से भरा एक ट्रक तेज स्पीड में जा रहा था. अचानक ट्रक ने आपना संतुलन खो दिया और सड़क पर बगल में जा रहे चार लोगों को रौंदते हुए पलट गया. जिससे चार लोगों की दबकर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को निकाला और तत्काल सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अपने गिरफ्त में कर लिया. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ़्तार तेज थी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.