तिघरा का जलस्तर बढ़ा, पांच साल बाद खोले तीन गेट, अलर्ट जारी

ग्वालियर
मानसून जाते जाते ग्वालियर के लोगों को ख़ुशी दे गया। पिछले पांच साल से पानी की समस्या से जूझ रहे शहर के लोगों ओ समस्या से निजात मिलने की उम्मीद बंध गई । लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से 733 फीट पर स्थिर हुए तिघरा के जल स्तर में पिछले तीन दिनों में तेजी से वृद्धि हुई और शनिवार रात होते होते इसने अपने 738 के फुल टेंक लेबल को छू लिया और पांच साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार शनिवार की रात तिघरा जलाशय के तीन गेट 6-6 इंच खोल दिये गए । यह नजारा देखने सैकड़ो की संख्या में लोग तिघरा पहुंच गए। जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
शनिवार को सुबह से ही तिघरा के कैचमेंट एरिया में बढ़ रहे पानी से तिघरा का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारी सुबह से ही जलस्तर पर नजर रखे हुए थे। दिन में 3 बजकर 15 मिनट पर जैसे ही जलस्तर 736.90 हुआ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने ग्वालियर के अलावा मुरैना और भिंड के कलेक्टर और एसपी को देर रात 9 बजे के बाद कभी भी गेट खोले जाने की सूचना दे दी। इसके बाद जैसे ही जलस्तर 738 फीट हुआ उसके तीन गेट 6-6 इंच खोल दिए गए। गेट खोलने से पहले विभाग के अधिकारियों ने जलाशय पर लगे सायरन को बजाया और उसके बाद एक एक कर तीन गेट खोल दिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए कुल 10000 क्यूसिक पानी तिघरा से छोड़ा जाना है।