दिग्गी को काले झंडे दिखाने को जुटे सपाक्स की कांग्रेसियों से भिड़ंत, दो घायल

मुरैना
एससी एसटी एक्ट के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे सपाक्स कार्यकर्ताओं की कांग्रेसियों से जबरदस्त भिड़न्त हुई । इसमें दोनों तरफ से डंडे भी चले जिसके चलते सपाक्स के दो कार्यकर्ता घायल भी हो गए ।
दरअसल आज राहुल गांधी की मुरैना यात्रा है जिसके लिए दिग्विजय सिंह सुबह ट्रैन से मुरैना पहुंचे थे । इसकी खबर मिलते ही सपाक्स कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए काले झंडे लेकर ओवरब्रिज चौराहे पर इकट्ठा हो गए । इसकी खबर मिलते ही कांग्रेसियों ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों तरफ से जमकर लट्ठबाजी हुई । सपाक्स का कहना है उनके दो कार्यकर्ता घायल हुए हंै । इस हंगामे के चलते दिग्विजय सिंह काफी देर तक खड़े रहे ।घटना के बाद सपाक्स ने इस मामले में पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना के पुत्रों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग कर रही है।