धरने पर बैठे साधु-संतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल!

मध्य प्रदेश में मठ मंदिरों से कलेक्टर प्रबंधन हटाने को लेकर सरकार से साधु संतों की वार्ता विफल हो गई. नाराज संत मुख्यमंत्री निवास के घेराव के लिए निकल पड़े. पुलिस के रोकने के बाद साधु संतों ने कमला पार्क रोड पर ही जाम लगा दिया.
इसके बाद पुलिस ने साधु संतों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. दरअसल, साधु संत पांच दिनों से शीतलदास की बगिया के बाहर धरने पर बैठे थे और मठ मंदिरों से कलेक्टर प्रबंधन हटाने की मांग को लेकर प्रदेश में जुटे थे. सरकार से लगातार बात चल रही थी. बुधवार दोपहर तक लिखित में पत्र देकर मांगें पूरी करने की सरकार की तरफ से आश्वासन मिला था. दोपहर दो बजे तक सिर्फ फोन पर ही आश्वासन मिलने के बाद साधु संत नाराज हो गए.
इसके बाद साधु संतों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सीएम हाउस की तऱफ बढ़ रहे साधु संतों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. नाराज साधु संतों ने कहा कि सरकार ने अब तक सिर्फ आश्वासन ही दिया है. अब पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश भर में उतरेंगे.