पहले फोन पर किया परेशान, फिर महिला के घर पहुंच गया एएसआई

श्योपुर
मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले में बीरपुर थाना इलाके के बड़ागांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि एक दरोगा उसे चार दिन से रात-दिन फोन लगाकर श्योपुर आने की कह रहा है और अश्लील बातें करके परेशान कर रहा है. जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपी कार लेकर सोमवार की सुबह उसके घर पहुंच गया और उसे धमकाने लगा. इसके बाद महिला ने बीरपुर पुलिस थाने में पहुंच कर मामले की शिकायत की.
न्यूज़18 ने जब महिला के मोबाइल पर आए फोन नंबर को डायल किया तो नंबर श्योपुर पुलिस लाइन की एमटी शाखा के एक एएसआई का निकला. उनसे बात करने की कोशिश गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं इस बारे में जब बीरपुर थाना प्रभारी राजेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने शिकायती आवेदन मिलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि कॉल डिटेल्स निकलवाकर मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महिला द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही हैं और कितने गलत हैं, यह तो पुलिस की जांच के बाद पता ही चलेगा, लेकिन एक बात तो सही है कि एएसआई के नंबर से महिला के फोन पर कई बार कॉल किए गए हैं. महिला के मोबाइल में इस नंबर से आए कई मिस्ड कॉल भी मिले हैं. एएसआई पुलिस विभाग की एमटी शाखा में पदस्थ है. जाहिर है उसने किसी जांच-पड़ताल के सिलसिल में तो कॉल नहीं किए होंगे. देखना होगा कि महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई होती है या फिर पुलिस मामले को रफा-दफा कर देगी.