बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज

शिवपुरी
मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश खटीक के बेटे चेतन खटीक के खिलाफ ग्वालियर के सिरोल थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है. शिवपुरी निवासी युवती ने सिरोल पुलिस को पूर्व विधायक पुत्र और नरवर जनपद सदस्य चेतन खटीक के खिलाफ गुरुवार को शिकायती आवेदन दिया था.
अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि गत 21 अगस्त को चेतन खटीक ने उसे नौकरी और रहने के इंतजाम का हवाला देकर ग्वालियर बुलाया. ग्वालियर पहुंचने पर सिरोल इलाके में चेतन ने उसे कार में बैठाया और फिर धमकाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद चेतन ने उसे धमकी देकर चुप रहने को कहा. इसके बाद युवती गुरुवार को सिरोल थाने पहुंची और चेतन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी चेतन खटीक शिवपुरी जिले के नरवर स्थित मगरौनी गांव का रहने वाला है. उसके पिता रमेश खटीक करैरा के पूर्व विधायक हैं. गौरतलब है कि आरोपी चेतन शिवपुरी जिले की नरवर से जनपद पंचायत सदस्य है और बड़ा भाई मुकेश खटीक नरवर जनपद अध्यक्ष है.
चेतन खटीक के पिता रमेश खटीक करैरा विधानसभा से 2008 से 2013 तक बीजेपी से विधायक रहे हैं. वहीं 2013 में उन्हें टिकट नहीं मिला था, लेकिन इस बार वे टिकट के दावेदार हैं. ऐसे में पुलिस अब इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच में जुट गई है.