मिशन विंध्य पर राहुल, दौरे के दूसरे दिन कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित

रीवा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज मध्यप्रदेश दौरे का दूसरा दिन है। राहुल आझ कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले गुरुवार को राहुल ने चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मिशन विंध्य की शुरुआत की थी। राहुल गांधी ने पूजा करने के बाद राजौला में नुक्कड़ सभा और फिर सतना में सभा की।
कमलनाथ करेंगे कमल का नाश: राहुल गांधी ने सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा, 'मध्य प्रदेश कुपोषण, भ्रष्टाचार, महिला अपराध, बेरोज़गारी और किसान आत्महत्या मामले में नंबर वन है। राहुल ने व्यापम घोटाले को लेकर शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा, इस घोटाले ने युवाओं के साथ छलावा किया। राहुल गांधी ने एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताते हुए हमला किया।
पीएम मोदी पर सीधा हमला: राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, देश का चौकीदार झूठे वादे करता है। लेकिन प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार आयी तो हम जो कहेंगे वो करेंगे। हम किसी के खाते में 15 लाख रुपए डालने का झूठा वादा नहीं करेंगे। कमलनाथ प्रदेश में कमल का नाश करने आए हैं। कमलनाथ के अनुभव और ज्योतिरादित्य के युवा जोश का फायदा मध्य प्रदेश की जनता को मिलेगा। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में महिला विरोधी अपराधों का पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस सत्ता में आई तो हम आपको अपराध मुक्त समाज देंगे।