मुरैना की टायर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित टायर फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचे पांच दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से आग नहीं बुझा पाए हैं. बताया जा रहा है कि लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
दरअसल, मामला जिले के नूराबाद थाना स्थित इंडस्ट्रियल एरिया जडरुआ का है जहां सुबह तड़के चार बजे के करीब आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री में आग फैल गई. इसके बाद वहां भीषण अफरातफरी मची. वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल दमकल को सूचना दी और आग बुझाने में लग गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पांच दमकलों ने आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान ग्वालियर, मुरैना, बानमोर के दमकल आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. टायर फैक्ट्री होने की वजह से आग की लपटें तेजी से फैल गईं थीं. सारे दमकल अभी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.