भोपाल
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवक कांग्रेस ने शनिवार को यहां युवा शक्ति कार्ड का विमोचन किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया।
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार बनने के बाद से देश में बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार की नीतियों का दुष्परिणाम भारत के नौजवानों पर पड़ रहा है, जो कि आने वाले समय में एक बड़ा खतरा है।’’
इस अवसर पर उन्होंने युवक कांग्रेस का युवा शक्ति कार्ड जारी किया। इसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के मौके बढ़ाना, मासिक बेरोजगारी भत्ता, कॉलेजों में अधिक सीट तथा फीस कम, ज्यादा महिला कॉलेज और सुरक्षित हॉस्टल तथा युवाओं को शिक्षा और व्यापार के लिये सस्ता आसान रिण उपलब्ध कराने के वादे किये गये हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा और प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कृणाल चौधरी भी मौजूद थे।