राहुल के रोड शो में आग भड़कने का मामला: गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

जबलपुर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जबलपुर रोड शो के दौरान नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारे में आग लगने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी है. वहीं जबलपुर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं के बयान दर्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार शाम को हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो में भारी चूक सामने आई जब कार्यकर्ताओं ने रोड शो में राहुल गांधी की तरफ आरती के लिए जलते दिए की थाली बढ़ाई. लेकिन दिए की लौ से वहां लगे नाइट्रोजन गैस से भरे गुब्बारे में आग लग गई. इसके बाद वहां एक जोरदार धमाका हुआ.
हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन थोड़ी देर के लिए सबकी सांसे थम गईं. जब धमाका हुआ तो राहुल गांधी सहित कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक सहम गए थे. धमाके के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में लागे एसपीजी ने तत्काल राहुल गांधी को सुरक्षा घेरे में ले लिया और रोड शो की बस को तेज चलने के निर्देश दे दिए.