राहुल गांधी अब 6 को आएंगे जबलपुर, नर्मदा नदी की पूजा से शुरू होगा दौरा

जबलपुर
कांग्रेस अध्य्क्ष राहुल गांधी अब 6 अक्टूबर को जबलपुर आएंगे. उनके प्रोग्राम में बदलाव किया गया है. पहले वो 5 अक्टूबर को यहां आने वाले थे.
राहुल गांधी फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. एक महीने में उनका प्रदेश में ये तीसरा दौरा है. भोपाल से चुनाव अभियान का शंखनाद करने के बाद वो पिछले हफ्ते विंध्य का दौरा कर चुके हैं. इस बार वो पहले वो मुरैना और फिर महाकौशल आ रहे हैं. राहुल गांधी मुरैना में एकता परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे फिर वहां से जबलपुर आएंगे
राहुल पहले 5 अक्टूबर को जबलपुर आने वाले थे. लेकिन अब 5 को उनकी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मुलाकात तय हुई है. इसलिए अब वो 6 को दोपहर 2:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे.
जबलपुर में उनके दौरे की शुरुआत नर्मदा नदी के पूजन से होगी. उसके बाद वो रामपुर चौक से रोड-शो शुरू करेंगे. इसका समापन रद्दी चौकी पर होगा.
राहुल के आने से पहले SPG यहां उनके रोड शो के रास्ते का जायज़ा लेने पहुंची. राहुल गांधी की सुरक्षा में SPG के साथ 70 पुलिस अफसर और 1 हज़ार जवान तैनात रहेंगे. दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद वो देर रात वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे.