राहुल 5 अक्टूबर को जबलपुर में नर्मदा पूजन कर करेंगे रोड शो

जबलपुर
विंध्य के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का महाकोशल दौरा तय हो गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल 5 अक्टूबर को जबलपुर में नर्मदा पूजन कर रोड शो शुरु करेंगे। बताया जाता है कि इस संबंध में यहां पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से राहुल के रोड-शो में काट-छांट कर दी गई है।
बताया जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पहले तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक रोड शो काफी लंबा हो रहा था। इस संबंध में यहां आए अधिकारियों ने रूट व अन्य प्रवास कार्यक्रम देखकर उसमें रद्दोबदल की है। हालांकि राहुल गांधी का आधिकारिक तौर पर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी तक पार्टी नेताओं के पास नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर को पूर्वान्ह ग्यारह बजे वे डुमना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पहले राहुल गांधी नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंचेंगे। यहां नर्मदा पूजन के बाद रामपुर बंदरिया तिराहे से उनका रोड शो प्रारंभ होगा जो छोटीलाइन फाटक-शास्त्रीब्रिज,बस स्टैंड, मालवीय चौक, सुपरमार्केट,लार्डगंज,बड़ा फुहारा,कमानिया,सराफा,मिलौनीगंज होते हुए गोहलपुर पहुंच कर सभा में तब्दील हो जाएगा।
राहुल का स्वागत और चुनावी शंखनाद करने आयोजित सभा का स्थान मुस्लिम बहुल इलाके में तय किया जा रहा है। नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि एआईसीसी के निर्देश पर आज शाम आयोजित बैठक में पार्टी के पदाधिकारी राहुल गांधी के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।