शहर में बंद का मिला-जुला असर, गिरे दुकानों के शटर

जबलपुर
पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के खिलाफ कांग्रेस के आव्हान पर जबलपुर में भारत बंद का मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। हालांकि पूर्वान्ह तक रोजाना की तरह चाय-नाश्ते की दुकानें खुलीं और बस,आॅटो,टैक्सी स्टेंड पर भी चहल-पहल नजर आई तथा स्कूल-कॉलेज भी खुले रहे, लेकिन लगभग ग्यारह बजे के बाद कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए और लोगों से बंद में सहयोग की अपील करने लगे जिसके बाद नजारा क्रमश: बदलता गया।
खबर लिखे जाने तक सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के जत्थे निकलने के बाद दुकानों के शटर बंद हो गए। बल्देवबाग चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने पुराने स्कूटर में आग लगाकर संदेश दिया कि पेट्रोल की कीमत आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है इसलिए वाहन जलाने के अलावा कोई चारा नहीं है। उपनगर सदर व रांझी में साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार बंद रहे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि लोगों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर आंदोलन में सहयोग दिया।