सड़क दुर्घटना में भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत, सतना आते समय हुआ हादसा

सतना
भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शंकर प्रजापति ( गिब्बा ) की सड़क हादसे में हुई मौत हो गई। शंकर अपने साथी के साथ बाइक से नागौद से सतना लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में शंकर समेत दो लोगों की दुर्घटना में हुई मौत। उन्हें जबलपुर रिफर किया गया था लेकिन रास्ते में ही शंकर ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक नागोद से सतना लौट रहे शंकर की बरेठिया में बाइक से भिड़ंत हो गई। उन्हें जबलपुर रैफर किया गया। लेकिन शंकर ने रास्ते में ही दम तौड़ दिया। उनकी इस खबर से पूरे प्रदेश में एससी एसटी वर्ग में शौक की लहर है। भीम सेना के कार्यकर्ता भी इस दुखद खबर से सदमे में हैं।