सतना जिले में कुपोषण से आदिवासी बच्‍चे की मौत

0
2

सतना
मध्‍यप्रदेश के सतना जिले में दो दशक से भी अधिक समय से कुपोषण एक बड़ी समस्या बना हुआ है. जिले का मझिगवां जनपद कुपोषण के मामले में अव्‍वल है. शासन-प्रशासन की सभी योजनाए यहां दम तोड़ रही हैं. यहां एक बार फिर कुपोषण से एक मासूम मौत के आगोश में चला गया.

ताजा मामला पिडरा आदिवासी बस्ती का है. यहां आनंद नामक एक मासूम की कुपोषण के चलते मौत हो गई. मृतक आनंद का पूरा परिवार ही भुखमरी के कगार पर है. पिता लाला और मां बूटी की हालत भी नाजुक है. सरकार की किसी भी योजना का लाभ इस परिवार को नहीं मिला. यहां तक कि इस परिवार को तीन माह से राशन भी नहीं मिला है.

कुपोषण से हुई मौत के मामले ने जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. पिडरा गांव में पदस्‍थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि बच्चा कमजोर था, जिसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था. वह स्वस्थ भी हो गया था, मगर सही खान-पान न मिलने से उसकी तबीयत फिर खराब हुई और मौत हो गई.

बहरहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौका मुयायना करने पहुंचे. उन्‍होंने मृतक के माता-पिता की हालत दयनीय होने पर खान-पान की व्‍यवस्‍था किए जाने की बात कही. जांच अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि भूख से पति-पत्‍नी मानसिक संतुलन खो रहे हैं.

Previous articleअब सर्दियों तक चलेगा यह मेकअप, आप भी आजमाएं
Next articleअब सांसद, विधायक और पार्षद नहीं लड़ पाएंगे MPCA चुनाव
उज्जवल प्रदेश भारत की सभी अपडेटेड ख़बरों, रिपोर्ट, लेख और राय लोगों तक पहुंचने वाली स्वतंत्र न्यूज़ वेबसाइट हैं। उज्जवल प्रदेश मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी समाचारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच है। जो #मध्य प्रदेश, #छत्तीसगढ़, #राष्ट्र और #विश्व के हर वर्ग से समाचार प्रदान करती है। इस वेबसाइट में जीवन शैली, कला और संस्कृति, जीवन शैली और कई अन्य पर विभिन्न समाचार और लेख भी हैं।आप हमारे चैनल को सब्स्क्राइब करके यू-ट्यूब पर उज्जवल प्रदेश से जुड़े रह सकते हैंMobile: 8770277072 Email: ujjwalpradesh2017@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here