सब-इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जबलपुर
मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ सब-इंजीनियर और मानचित्रकार (ड्राफ्ट्समैन) को लोकायुक्त पुलिस टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है. रांझी में रहने वाले एक ठेकेदार की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने पहले शिकायत का सत्यापन किया और फिर जाल बिछाकर आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल शिकायतकर्ता मोहन सिंह ठाकुर ने भेड़ाघाट में एक भवन का निर्माण कार्य करवाया था, जिसका करीब 30 लाख रुपए का भुगतान नगरीय प्रशासन विभाग से किया जाना था. इसी भुगतान के लिए सब-इंजीनियर रमेश अग्रवाल और मानचित्रकार राजेश पटेल ने डेढ़ लाख रुपयों की मांग की थी. मोहन सिंह ने पहले तो एक लाख दस हजार रुपए दे दिए, लेकिन फिर इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की.
लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने पहले तो शिकायत का सत्यापन किया और फिर मोहन सिंह को 40 हजार रुपए देकर आरोपियों को देने के लिए भेजा. इसके बाद पूरी तैयारी के साथ लोकायुक्त पुलिस टीम ने दबिश दी और उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल दोनों अधिकारियों के बयान लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.