सिंधिया के गढ़ में अमित शाह का रोड शो आज, धर्मेंद्र प्रधान भी होंगे शामिल

गुना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे के अगले पड़ाव में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में होंगे. सिंधिया के गढ़ में शाह सेंध लगाने की पूरी तैयारी में हैं. वो शिवपुरी, गुना और फिर ग्वालियर में कार्यकर्ताओं की रैली, रोड शो औऱ सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. सिंधिया के गढ़ में अमित शाह का यह पहला दौरा है.

इस दौरान अमित शाह पहले लक्ष्मीबाई और फिर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की समाधि पर फूल चढ़ाने जाएंगे. प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बढ़ते कदम से बेचैन बीजेपी अब राजमाता का गुणगान कर रही है. पहले सिंधिया पर हमला और अब राजमाता के लिए उमड़ते प्रेम पर कांग्रेस चुटकी ले रही है.

अमित शाह का कार्यक्रम

  •  सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह,
  •  केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मध्य प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी ग्वालियर आएंगे
  •  शिवराज सिंह चौहान करेंगे शाह की अगवानी
  •  11:15 बजे ग्वालियर से हेलीकॉप्टर के जरिए शिवपुरी रवाना होंगे अमित शाह
  •  शिवपुरी में पालक संयोजक सम्मेलन को संबोधित करेंगे शाह,
  •  दोपहर 2:30 बजे शिवपुरी से गुना के लिए रवाना होंगे
  •  गुना में होगा अमित शाह का रोड शो,
  •  शाम 5:45 पर ग्वालियर लौटेंगे अमित शाह,
  •  शाम 6:30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,
  •  विषय 7:00 बजे राजमाता विजया राजे सिंधिया की समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे,
  •  शाम 7:30 बजे संस्कृति गार्डन में युवा सम्मेलन में पहुंचेंगे शाह,
  •  करीब 1 घंटे का युवाओं से संबोधित करेंगे अमित शाह,
  •  रात 8:45 पर ग्वालियर से दिल्ली रवाना होंगे अमित शाह,
  •  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर शाह को देंगे विदाई

बता दें कि पिछले 3 दिन के भीतर शाह का ये दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है. शनिवार को उन्होंने मालवा का दौरा किया था. अमित शाह मध्य प्रदेश में संभाग के हिसाब से दौरे कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. साथ में कहीं कहीं रोड शो भी कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button