सूची अभी जारी नहीं हुई और यहां हो गयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा

पन्ना
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले ही मध्य प्रदेश चुनाव समिति के चेयरमैन और सांसद ज्योतिराज सिंधिया ने मुकेश नायक के नाम पर वोट मांग लिए. पवई में आम सभा में सिंधिया ने जनता से अपील कर दी कि मुकेश नायक को पिछली बार की तुलना में इस बार ज़्यादा वोटों से जिताना. सिंधिया के बोलने की देर थी कि उनके विरोधियों ने नारेबाज़ी शुरू कर दी.
पवई में सिंधिया की आमसभा थी. उसी दौरान सभा के अंत में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान विधायक मुकेश नायक को पिछली बार के मुकाबले इस बार 50 हजार से ज़्यादा मतों से जिताएं. उनके ये कहने की देर थी कि सभा स्थल पर नारेबाज़ी शुरू हो गयी. स्थानीय नेताओं के समर्थकों ने मुकेश नायक मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. उन्हें पार्टी से हटाने तक की मांग की जाने लगी.
विरोध को देखते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कांग्रेस पार्टी में अपनी बात रखने का सबको अधिकार है. बात रखो लेकिन ऐसा मत करो.
सिंधिया तो चले गए लेकिन उनकी इस घोषणा ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में उबाल ला दिया. टिकट के अन्य दावेदार मुकेश नायक के ख़िलाफ मुखर हो गए हैं.