सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद बनाए फिजिकल रिलेशन, फिर हुआ ये अंजाम

भोपाल। फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार और शादी की आस में जिस्मानी संबंध बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। कई बार ज्यादती के बाद आरोपी ने लड़की को छोड़ दिया। अब बदमाश ने दूसरी युवती से शादी कर ली है। पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत बैरागढ़ थाने में की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 22 साल की युवती सीटीओ बैरागढ़ में रहती है। युवती का कहना है कि वर्ष 2014 में सोशल साइट फेसबुक पर उसकी दोस्ती मोहित नाम के युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती बढऩे के बाद मोबाइल नंबर का अदान-प्रदान हो गया। मोबाइल नंबर मिलने के बाद दोनों में लंबी बातें होने लगी थी। आरोपी एक दिन युवती को घुमाने और लंच कराने के बहाने बाइक से लेकर निकला था। लंच कराने के बाद वह पीडि़ता को कुछ देर प्राइवेसी में बात करने के नाम पर मिनी मार्केट किर्ती लॉज लेकर पहुंचा। वहां युवती के साथ शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग स्थानों और दिल्ली सहित अन्य कई जगाहों पर लेजाकर पीडि़ता के साथ बलात्कार किया। अब बदमाश ने कहीं और शादी कर ली है। जिसकी भनक लगने के बाद लड़की ने प्रकरण दर्ज कराया है।