आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 100 पेटी विदेशी मदिरा बरामद

मुरैना
आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुये आबकारी एवं पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही की गयी।

16 जून को कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी के निर्देशन में वृत जौरा के ग्राम भवानी पुरा में रात डेढ़ बजे दविश दी गयी। मुखबिर की सटीक सूचना प्राप्त होने पर सभी टीमों ने वहां पहुंचकर कार्यवाही की। कार्यवाही में लगभग 100 पेटी विदेशी मदिरा (10 पेटी गोवा, 50 पेटी एपीसोड, 20 पेटी काउण्टी क्लब एवं 20 पेटी अपाचे) मौके से जप्त की गयी।  

जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के नेतृत्व में आबकारी टीम और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस श्री संजय कोचा के नेतृत्व में थाना कैलारस टीम, थाना चिन्नौनी टीम एवं क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान खेतों में कई स्थानों, घरों के आस-पास, झाडियों में से 96 पेटी विदेशी मदिरा तथा वहां पर खड़ी एक लोडिंग वाहन में 4 पेटी रखीं पाईं गयी, जिन्हें जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के 03 प्रकरण एवं 34(1) का 01 प्रकरण कुल 04 प्रकरण, आबकारी विभाग द्वारा पंजीबद्ध किये गये। जप्त अवैध मदिरा की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये बताई गई है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे 17 जून को  को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

Related Articles

Back to top button