251 किसानों को मिलेगा अटल कृषक सम्मान, जीत का संकल्प लेकर अभी से जुट जाएं: नरेन्द्र सिंह

ग्वालियर
मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आप सब अभी से जीत का संकल्प लेकर अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की विजय के लिए जुट जाएं। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यहां सचिन तेन्दुलकर रोड स्थित हरदौल गार्डन में आयोजित बीजेपी ग्वालियर ग्रामीण के कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर संभाग के विधानसभा प्रभारी राजेश सोलंकी भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने वाले हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक भारत सिंह कुशवाह कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में काव्यांजलि सभा भी आयोजित की जा रही है। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान पिछले पांच वर्ष में स्वीकृत और सम्पन्न हुए विभिन्न विकास कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया जाना है।
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा अटल कृषक सम्मान अपरान्ह 3 बजे से मेला ग्राउंड स्थित मृगनयनी गार्डन में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वाले हैं। इस मौके पर 251 किसानों का सम्मान किया जाएगा।