छींद वाले दादाजी के नाम सुंदरकांड में हुए 27 भक्तों का सम्मान

भोपाल   

         प्रत्येक माह के एक शनिवार को आयोजित श्री परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल में एक शाम छींद वाले दादाजी के नाम श्रृंखला संगीतमय सुंदरकांड 16वें पाठ में सनातन प्रेमी बंधुओ   27 भक्तों का अक्टूबर माह में जन्मदिन होने के कारण पाठ के उपरांत स्वागत सम्मान किया गया जिसमें मुकुंद तिवारी एक उम्र वर्ष भी शामिल थे। डा अनिल भार्गव वायु, बच्चन आचार्य ने बताया कि श्री सुंदरकांड पारिवारिक मंडल विगत 16 पाठों में 576 महानुभावों को सम्मानित कर चुका है।

अगला 17 वा पाठ 9 नवंबर के  द्वितीय शनिवार को आयोजित किया जाएगा।   आयोजन में पूर्व मंत्रीद्वय श्री रामा शंकर चौधरी, श्री पी सी शर्मा, डॉ जेपी पालीवाल श्री प्रमोद भार्गव श्री अजय चतुर्वेदी श्री बच्चन आचार्य श्री अमित चतुर्वेदी, श्री हेमंत शर्मा, श्री चंद्रशेखर तिवारी पंडित लेखराज शर्मा, आज्ञाराम चौधरी, संजय शर्मा, श्री दिनेश तिवारी मदन त्रिपाठी श्रीमती देवमणि चतुर्वेदी श्रीमती स्वाति भार्गव श्रीमती संजना विचार श्रीमती जयमाला श्रीमती रानी ठाकुर श्रीमती कमला द्विवेदी श्रीमती सरोज भार्गव श्रीमती दीपा शर्मा श्रीमती अंजना चतुर्वेदी आदि ने उपस्थित होकर दरबार में हाजिरी लगाई।

Related Articles

Back to top button