महापौर पद के लिये 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मुरैना
महापौर पद के लिये संवीक्षा के बाद कुल 7 उम्मीदवार शेष थे, जिनमें से एक उम्मीदवार आरती पत्नि संजय ने नाम-निर्देशन वापस ले लिया है। अब महापौर पद के लिये कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा पत्नि राजेन्द्र प्रसाद, मीना देवी पत्नि मुकेश, ममता पत्नि रमाकांत, कुमारी रितिका पुत्री राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी, ललिता पत्नि पवन जाटव और श्रीमती अनीता पत्नि हितेन्द्र चौधरी चुनाव मैदान में है।

Related Articles

Back to top button