जिले की 8 नगरीय निकायों में 161 पार्षद पदों हेतु 921 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त
मुरैना
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये 18 जून तक जिले की 8 नगरीय निकायों में 161 पार्षद पदों हेतु 921 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये। जिसमें 414 पुरूष, 507 महिला उम्मीदवारों ने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 से 18 जून तक नगर पालिका अम्बाह के 18 वार्डो के लिये 71 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है, जिनमें 26 पुरूष, 45 महिलायें, नगर पालिका पोरसा में 15 वार्डो के लिये 77 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है, जिसमें 36 पुरूष, 41 महिलायें है। नगर पालिक निगम मुरैना के 47 वार्डो के लिये 344 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 160 पुरूष, 184 महिलायें, नगर पंचायत बानमौर के 15 वार्डो के लिये 64 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 35 पुरूष, 29 महिलायें, नगर पंचायत जौरा के 18 वार्डो के लिये 98 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 42 पुरूष, 56 महिलायें, नगर पंचायत झुण्डपुरा के 15 वार्डो के लिये 61 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 19 पुरूष, 42 महिलायें, नगर पंचायत कैलारस के 15 वार्डो के लिये 71 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 36 पुरूष, 35 महिलायें और नगर पालिका सबलगढ़ के 18 वार्डो के लिये 135 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 60 पुरूष और 75 महिलायें शामिल है। इन नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून को प्रातः 10ः30 से होगी। नाम वापसी 22 जून को प्रातः 10ः30 से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। प्रथम चरण में अम्बाह पोरसा नगर पालिकाओं के लिये 6 जुलाई को मतदान होगा और द्वितीय चरण में मुरैना, बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ एवं झुण्डपुरा की नगरीय निकायों के लिये 13 जुलाई को मतदान प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा।