AIIMS Bhopal : डॉ वरुण मल्होत्रा की पुस्तकों के पाठकों की संख्या हुई 2 लाख पार

AIIMS Bhopal : डॉ. वरुण मल्होत्रा, सह प्राध्यापक, फिजियोलॉजी विभाग, एम्स, भोपाल के द्वारा "क्लिनिकल एप्लाइड फिजियोलॉजी" एवं "वाइवा-वॉक-इन-फिजियोलॉजी" नाम की दो पुस्तकें ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी।

भोपाल
AIIMS Bhopal : डॉ. वरुण मल्होत्रा, सह प्राध्यापक, फिजियोलॉजी विभाग, एम्स, भोपाल के द्वारा “क्लिनिकल एप्लाइड फिजियोलॉजी” एवं “वाइवा-वॉक-इन-फिजियोलॉजी” नाम की दो पुस्तकें ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी। जिनके पाठकों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी हैं ।

ये दोनों पुस्तकें निःशुल्क हैं और इन्हें bubblin.io वेबसाइट पर एक क्लिक कर आसानी से इनको पढ़ा जा सकता है। ये पुस्तकें एमबीबीएस, बीडीएस, एमएससी और बीएससी (मेडिकल/ह्यूमन फिजियोलॉजी), एमडी (फिजियोलॉजी), छात्रों तथा अन्य संबद्ध स्वास्थ्य विषयों जैसे आयुष, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग आदि के उद्देश्य की पूर्ति करती हैं ।

इन पुस्तकों में लिखे विभिन्न विचारों के सार और अर्थ को व्यक्त करने के लिए इनमें डॉ. बृजेश कुमार, सह प्राध्यापक, एनाटॉमी विभाग द्वारा बनाए गए कलात्मक चित्र अपने कलात्मक चित्र भी लगाए गए हैं ।

किताबों का लिंक:

Show More

Related Articles

Back to top button