AIIMS Bhopal को सिकिल सेल बीमारी के आयुर्वेदिक उपचार पर शोध के लिए मिला अनुदान

AIIMS Bhopal को केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 90.58 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है । इसमें क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर का भी सहयोग प्राप्त होगा ।

उज्जवल प्रदेश, भोपाल. AIIMS Bhopal को सिकिल सेल बीमारी के आयुर्वेदिक उपचार पर शोध हेतु केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 90.58 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है । इसमें क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर का भी सहयोग प्राप्त होगा ।

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि सिकिल सेल बीमारी पर एम्स भोपाल पहले से काम कर रहा है । इस रिसर्च के माध्यम से हम इस रोग में आयुर्वेदिक औषधियों के प्रभाव पर भी अध्ययन करेंगे । उन्होंने बताया कि आज एम्स भोपाल को आयुष मंत्रालय से लगभग 90 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है ।

उन्होंने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि आयुर्वेद भारत वर्ष की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और इसमें रोगों के उपचार के सटीक, सुलभ और सस्ते प्रभावकारी साधन उपलब्ध हैं । सिकिल सेल नामक बीमारी मध्य भारत में मुख्य रूप से देखने को मिलती है । यदि हमारे नतीजे अच्छे आते हैं तो आयुर्वेद के माध्यम से इस रोग में सुरक्षित और असरकारक इलाज मध्यप्रदेश में पहली बार मिल सकेगा ।

इस शोध में एम्स भोपाल के क्लीनिकल हीमैटोलाजी विभाग से डॉ सचिन बंसल, आयुर्वेद विभाग से डॉ दानिश जावेद, ट्रांसफ्यूजन मेडिसन एवं ब्लड बैंक विभाग से चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ मनीषा श्रीवास्तव, पैथोलोजी विभाग से डॉ गरिमा गोयल, बायोकेमिस्ट्री विभाग से डॉ अशोक कुमार और कम्यूनिटी विभाग से डॉ संजीव कुमार की टीम काम करेगी । केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की ओर से सहायक निदेशक डॉ बी सी राव, अनुसंधान अधिकारी डॉ बबीता यादव, डॉ अमित राय तथा डॉ अनिल मंगल अपना सहयोग देंगे ।

Related Articles

Back to top button