भारतीय खेल प्राधिकरण के तीरंदाजो ने लगाई मेडलो की बहार

66वी राज्यस्तरीय शालेय तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय खेल प्राधिकरण के तीरंदाजो ने लगाई मेडलो की बहार जीते 06 स्वर्ण, 07 रजत 07 कांस्य पदक

 धार
66वी राज्यस्तरीय शालेय तीरंदाजी प्रतियोगिता 16 से 19 अक्टूबर 2022 को शुजालपुर जिला शाजापुर में आयोजित हुई l जिसमे मध्यप्रदेश के सभी जिलो के लगभग 150 तीरंदाज खिलाडियों के द्वारा हिस्सा लिया गया l उक्त प्रतियोगिता में भाखेप्रा के आवासीय /कम & प्ले स्कीम के 18 खिलाडियों द्वारा भी भाग लिया गया l

  जिसमे अंडर-14 आयु बालक वर्ग (इंडियन राउंड) में कम & प्ले स्कीम के सार्थक शर्मा, शिवराज सिंह चौहान, जितिन यादव, सारांश खरे की इंडियन राउंड टीम ने टीम गोल्ड मैडल जीता एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में सार्थक शर्मा ने  01 रजत और 02 कांस्य पदक वहीँ शिवराज सिंह चौहान ने भी 02 रजत ,01  कांस्य पदक प्राप्त किये l साथ ही अंडर-14 आयु बालिका वर्ग (रिकर्व राउंड) में आवासीय स्कीम की चित्राक्षी बैरागी ने स्वर्ण पदक एवं लिवांशी थापा ने रजत पदक प्राप्त किया l अंडर-17 बालिका वर्ग (इंडियन राउंड) में आवासीय स्कीम की सलोनी भूरिया ने 01 रजत ,02 कांस्य पदक एवं पुष्पा सिंगाड़ ने 01 कांस्य पदक प्राप्त किया l अंडर-17 बालक वर्ग (रिकर्व राउंड) में आवासीय स्कीम के मृत्युन्जय  पुंडीर ने 01 रजत पदक प्राप्त किया l अंडर-19 बालक वर्ग (रिकर्व राउंड) में आवासीय स्कीम के नितिन कुमार यादव ने 01 स्वर्ण पदक एवं कार्तिक रघुवंशी ने 01 रजत पदक एवं कम & प्ले स्कीम के अनुराग सिंह दांगी ने 02 स्वर्ण ,01   कांस्य पदक प्राप्त किया l समस्त खिलाडी नवम्बर में आयोजित होने वाली शालेय राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता अपनी  दावेदारी प्रस्तुत करेंगे l साथ ही 17 अक्टूबर 2022 को जिला होशंगाबाद में आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी भारतीय खेल प्राधिकरण के आवासीय स्कीम के खिलाडी भगत सिंह सिसोदिया ने स्वर्ण पदक , नितिन कुमार यादव ने कांस्य पदक एवं कम & प्ले स्कीम के खिलाडी अनुराग सिंह दांगी ने कांस्य पदक प्राप्त कर गोवा में नवम्बर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाई l

सभी तीरंदाजो ने भारतीय खेल प्राधिकरण खेल प्रशिक्षण केंद्र धार (म.प्र.) का नाम रोशन किया है l लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे तीरंदाजी खिलाडियों का प्रशिक्षण केंद्र धार पहुँचने पर केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार भावसार , तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री राजेश तम्बोलिया , बैडमिंटन प्रशिक्षक श्री विनय मुकाती , हॉस्टल वार्डन श्री दुष्यंत सिंह चौहान तथा प्रशिक्षण केंद्र के समस्त स्टाफ के द्वारा माला एवं पदक पहनाकर ,मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया l समस्त स्टाफ की ओर से भविष्य में भारतीय खेल प्राधिकरण का नाम रोशन करने तथा वर्तमान की उपलब्धियों पर बधाई दी गई l कार्यक्रम का संचालन श्री विजय मिश्रा के द्वारा किया गया l

Related Articles

Back to top button