आशा कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर भोपाल नीलम पार्क में धरने पर बैठीं

ASHA Workers MP News : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की आशा-उषा कार्यकर्ता (asha-usha worker) अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है।

भोपाल
Latest ASHA Workers MP News Hindi: राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंची करीब 2 हजार आशा उषा कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर जमकर प्रदर्शन किया। और जहांगीराबाद (Jahangirabad) के नीलम पार्क (Neelam Park) में धरने पर बैठ गई। साथ ही सड़क भी जाम की।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए नीलम पार्क के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस द्वारा नीलम पार्क में ही सभी आशा कार्यकर्ताओं (ASHA Workers) को बंद कर दिया गया और किसी को भी पार्क के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

ASHA Workers MP News
आशा कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर भोपाल नीलम पार्क में धरने पर बैठीं …

आशा कार्यकर्ता के साथ छोटे बच्चे भी मौजूद

बता दें कि इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है। जो रात भर से पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ कैद हैं। वहीं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया गया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस उन सभी से शराब रवैया से पेश आ रही है। और उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। और ना ही किसी को अंदर आने दिया जा रहा है। पार्क में कैद बच्चे भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा खाने के लिए भी किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Also Read: CG News : मुख्यमंत्री ने नवीन अनुविभाग और तहसीलों का किया शुभारंभ

आशा-उषा कार्यकर्ताओं को कमल नाथ का समर्थन

आशा कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन को कमलनाथ थी सपोर्ट करते हुए कहा कि पूर्णा महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ता बहनों ने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए निरंतर कार्य कर, कोरोना योद्धा का अपना दायित्व ईमानदारीपूर्वक निभाया परंतु शिवराज सरकार के संवेदनहीन रवैये के चलते आज आशा- उषा कार्यकर्ता आंदोलन करने पर मजबूर है।

नाथ ने कहा की यह बेहद शर्मनाक है कि जब यह बहने सरकार को उनका वादा याद कराने भोपाल आई है, सरकार इनको रोज़गार देने की बजाय बेरोज़गार करने में लगी हुई है। कांग्रेस आशा-उषा कार्यकर्ता बहनों की मांगों का पूर्ण समर्थन करती है और हम सरकार से मांग करते है कि आशा-उषा कार्यकर्ताओ की मांगों पर सरकार तत्काल निर्णय ले।

Related Articles

Back to top button