Ban on PFI : भोपाल में कार्रवाई, पीएफआई के सहयोगी संगठन का रॉयल मार्किट स्थित दफ्तर किया सील
PFI पर पांच साल का बैन लगने के बाद पुलिस ने उसके दफ्तर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उज्जैन में पीएफआई के दफ्तर सील करने के बाद राजधानी भोपाल में रॉयल मार्केट पठार वाली गली में संचालित पीएफआई के अनुषांगिक संगठन नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन (NCHRO) को सील किया गया।

भोपाल
Ban on PFI : केंद्र सरकार के पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को बैन करने के बाद उसके और अनुषांगिक संगठनों के कार्यालय सील करने की कार्रवाई तेज कर दी है। राजधानी भोपाल में पीएफआई के नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन (NCHRO) का दफ्तर सील किया गया है।
पीएफआई पर पांच साल का बैन लगने के बाद पुलिस ने उसके दफ्तर सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर के बाद पुलिस उज्जैन में पीएफआई के दफ्तर पहुंची। यहां पर दस्तावेज जब्त कर दफ्तर सील करने की कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने राजधानी भोपाल में रॉयल मार्केट पठार वाली गली में संचालित पीएफआई के अनुषांगिक संगठन नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन को सील कर दिया।
केंद्र सरकार ने पीएफआई के खिलाफ टेरर फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की है। संगठन को पांच साल के लिए देश में प्रतिबंधित कर दिया है। एनआईए ने संगठन के बैंक खातों को भी सीज कर लिया।
प्रदेश के मालवा क्षेत्र में पहले सिमी ने अपना नेटवर्क फैलाया था। इस पर प्रतिबंध के बाद पीएफआई भी इसी क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा था। उज्जैन और इंदौर में पीएफआई की सक्रियता लंबे समय थी। हाल ही में खरगोन में दंगों में भी पीएफआई का नाम सामने आया था। उज्जैन में 17 फरवरी 2021 को पीएफआई के संगठन के पदाधिकारियों ने अपना स्थापना दिवस मनाया था और आपत्तिजनक नारे भी लगाए थे।
बता दें एनआईए और मध्य प्रदेश एटीएस ने 22 सितंबर को इंदौर और उज्जैन में छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े चार नेताओं को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 सितंबर को एनआईए और एमपी एटीएस के इनपुट पर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के 8 जिलों में छापेमारी की। इसमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, राजगढ़, गुना, श्योपुर, शाजापुर से 21 पीएफआई और उसे जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।