Barwani News: CM शिवराज से एक पिता ने लगाई गुहार, जमीन खरीदार 3 साल से नही दे रहा 16 लाख, Video viral
मध्य प्रदेश के बड़वानी से आ रही रोचक न्यूज़, मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी जमीन 3 साल पहले बेचीं लेकिन अब तक नहीं मिली बकया 16 लाख 33 हजार, रोचक बात ये की घर में है बेटे की शादी, इसलिए लगनी पड़ी शिवराज मामा से गुहार...
बड़वानी
Barwani News in hindi: MP के बड़वानी जिला के मण्डवाड़ा ग्राम का एक मामला सामने आया है जिसमे लाचार पिता अपने बच्चे की शादी के लिए अपनी जमीन बेचता है लेकिन 3 साल से उसको जिस व्यक्ति ने जमीन खरीदी उसको वेबकूफ बना रहा है। वो जमीन खरीदार पिछले कई समय से उसको आज कल कर रहा है।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक मण्डवाड़ा ग्राम निवासी एजाज से बड़वानी निवासी फिरोज पिता फजल बोरा को अपनी जमीन बेचीं। जिसके एवेज में फिरोज ने एक स्टेम पर लिखित रूप से लेनदेन देना तय किया और जिसकी सेक्युर्टी में चेक भी फरियादी एजाज को दिए। किन्तु 3 साल बीत जाने के बाद भी एजाज को बेहला फुसला कर फिरोज ने बाकी के बचे 16 लाख 33 हजार आज तक नहीं दिए।
एजाज के यहाँ शादी आने वाली ही जिसके चलते पिता एजाज ने CM शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगा रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। अब देखना ये है की फरियादी की फरियाद शिवराज मामा सुनते है कि नहीं, कहीं शादी की डेट न निकल जाये। फरियादी ने खरीददार से परेशान हो शिवराज मामा से विनती की है।