Bhopal Live News : डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले धार्मिक भावनाएं आहत करने से बाज आए Amir Khan

Bhopal Live News : एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादो में आ गए है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आमिर को नसीहत दी

भोपाल
Bhopal Live News : एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादो में आ गए है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद आमिर को नसीहत दी है कि वह धार्मिक आस्थाओं और रीती रिवाजो से खिलवाड़ कर धार्मिक भावनाओ को आहत करने का प्रयास नही करे। मुझे उम्मीद है कि आगे से वह इस तरह की फिल्मे व विज्ञापन करने से परहेज करेंगे।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि अभिनेता आमिर खान ने एक निजी बैंक के विज्ञापन में गृह प्रवेश को लेकर जिस तरह का विज्ञापन किया है वह आहत करने वाला है। वह धार्मिक आस्थाओं व रीती रिवाजों पर सीधा प्रहार है।मुझे इस संबंध में शिकायत भी मिली है।

मेरा तो आमिर खान जी से यही कहना है कि वह जो भी फिल्मे व विज्ञापन करे उसमे वह भारतीय परंपराओं ,रीती रिवाजों का ध्यान रखे। कोई ऐसा काम नहीं करे जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो। तोड़मरोड़ कर अभिनय कर वह धर्म विशेष की भावनाओ को आहत करने का वह जो लगातार प्रयास कर रहे हे वह गलत है। गृह मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे से आमिर खान इस तरह का कोई कृत्य नहीं करेंगे जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत हो।

Related Articles

Back to top button