भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस पर निकलेगा भव्य चल समारोह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल होगें शामिल
Vishwakarma Poojan Mahotsav: भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश होंगे।

भोपाल
Vishwakarma Poojan Mahotsav: भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ 17 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश होंगे। इस महोत्सव पर सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा शनिवार को भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया है। यह चल समारोह अग्रसेन चौराहा इमामी गेट भोपाल से दोपहर 02:00 बजे से प्रारंभ होगा और भवानी चौक, सिंधी मार्केट, जनकपुरी, घोड़ा निक्कास, बस स्टैंड, धर्म काटा, गणेश मंदिर, रेलवे क्रॉसिंग, कैची छोला होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर, छोला दशहरा मैदान पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण कर इसका समापन होगा।
सभी समितियों का है संयुक्त आयोजन
सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मप्र, भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मुख्य संयोजक एवं जिलाध्यक्ष ब्रजेश विश्वकर्मा ने बताया है कि यह आयोजन भोपाल की सभी समितिओं का संयुक्त आयोजन हैं। सभी सामाजिक बंधुओं से निवेदन है कि इस शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का आशीष प्राप्त करें।
ये लोग होंगे शामिल
प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक पीसी शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा के शामिल होने की संभावना हैं।
इस प्रकार हैं कार्यक्रम
- हवन पूजन : प्रात: 9 बजे
- महाआरती : प्रात: 12 बजे
- भगवान विश्वकर्मा जी के भजन : 12 बजे
- अतिथियों का आगमन : दोपहर 1 बजे
- अतिथियों का सम्मान : दोपहर 2 बजे
- वरिष्ठ समाजसेवियों एवं प्रतिभाओं का सम्मान : दोपहर 3 बजे
- कलश यात्रा एवं चल समारोह प्रारंभ : शाम 4 बजे
- यात्रा 4 बजे से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए महाआरती प्रसाद वितरण एवं शोभायात्रा मंदिर दशहरा मैदान पर शाम 6 बजे समापन होगा। इस दौरान झांकियों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।