Aadhar Card Update : सालों से एक ही पते पर रहने वालों लोग जल्द कराएं अपडेट

Aadhar Card Update : आपके बच्चे का आधार पंजीयन नहीं हुआ है, तो वह भी करवा लें। दरअसल जिला कलेक्ट्रेट में बीते दिनों कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने आधार निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक की।

Aadhar Card Update : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. यदि आप शहर में बीते 10 सालों से एक ही पते पर निवास कर रहे हैं, तो अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें। नहीं तो आपके लिए कई तरह की समस्या खड़ी हो सकती हैं। आधार अपडेट नहीं होने से शासन की योजनाओं से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ सकता है।

इतना ही नहीं आपके बच्चे का आधार पंजीयन नहीं हुआ है, तो वह भी करवा लें। दरअसल जिला कलेक्ट्रेट में बीते दिनों कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने आधार निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोलंकी, ई-गर्वनेंस प्रबंधक विकास गुप्ता समेत अन्य अधिकारी एवं कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

बच्चों की जानकारी जुटाकर कराएंगे पंजीयन

अपर कलेक्टर संदीप केरकेट्टा ने समीक्षा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आधार पंजीयन से छूटे बच्चों की जानकारी एकत्र कर शत-प्रतिशत पंजीयन कराया जाए। जिले के ग्रामीण और नए क्षेत्रों में आधार पंजीयन केंद्र बनाए जाएं और इन पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएं।

Related Articles

Back to top button