AIIMS Bhopal News : एक्स-रे, CT/MRI रोगियों के लिए अलग से शुरू हुआ बिलिंग काउंटर
AIIMS Bhopal News : कार्यपालक निदेशक एम्स भोपाल के सक्षम नेतृत्व में रेडियोडायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग में एक्स-रे, सीटी स्कैन तथा एमआरआई के रोगियों के लिए एक अतिरिक्त बिलिंग काउंटर है ।
AIIMS Bhopal News : उज्ज्वल प्रदेश, भोपाल. कार्यपालक निदेशक एम्स भोपाल प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के सक्षम नेतृत्व में रेडियोडायग्नोसिस और इमेजिंग विभाग में एक्स-रे, सीटी स्कैन तथा एमआरआई के रोगियों के लिए एक अतिरिक्त बिलिंग काउंटर खुलना एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है ।
कार्यपालक निदेशक का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा ओपीडी क्षेत्र में त्वरित और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए यह सराहनीय कदम है । अब इस विभाग के रोगियों को बिलिंग के लिए दूसरे क्षेत्र में जाने की आवश्यकता नहीं है और इस प्रकार एम्स भोपाल में अपनाए गए विकेंद्रीकरण के दृष्टिकोण से यह एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता हैं । विभाग में बिलिंग काउंटर के विकेंद्रीकरण के लिए अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. (डॉ.) लक्ष्मी प्रसाद, एचओडी अस्पताल प्रशासन और एक्शन ऑप्टिमाइजेशन टीम, एम्स भोपाल की भूमिका अत्यंत प्रासंगिक रही है ।