AIIMS Bhopal News : “इंटर्नशिप इंडक्शन प्रोग्राम’ का किया गया आयोजन

AIIMS Bhopal : आज सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग, एम्स भोपाल ने “इंटर्नशिप इंडक्शन प्रोग्राम’ का आयोजन किया । इसमें कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह, डीन रिसर्च डॉ देबाशीष बिस्वास, CMET के HOD डॉ रेहान उल हक, डॉ बबीता रघुवंशी, डॉ ज्योति मोदी एवं अन्य फ़ैकल्टी ने हिस्सा लिया ।

AIIMS Bhopal : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आज सेंटर फॉर मेडिकल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी विभाग, एम्स भोपाल ने “इंटर्नशिप इंडक्शन प्रोग्राम’ का आयोजन किया । इसमें कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह, डीन रिसर्च डॉ देबाशीष बिस्वास, CMET के HOD डॉ रेहान उल हक, डॉ बबीता रघुवंशी, डॉ ज्योति मोदी एवं अन्य फ़ैकल्टी ने हिस्सा लिया । जो इंटर्नस अपनी इंटर्नशिप शुरू करने वाले हैं, यह कार्यक्रम उनके लिए आयोजित किया गया था ।

कार्यपालक निदेशक ने सभी इंटर्नस को संदेश दिया कि इस समय को बेहतरीन तरीक़े से उपयोग करें, क्योंकि यह समय दोबारा नहीं आएगा । इसमें न सिर्फ़ वो पेशेंट से किस तरह से डील करना है वो सीखें, अपितु पेशेंट के प्रति जो डॉक्टर की सहानुभूति होनी, वह भी अच्छे से सीखें ।

इसके अलावा अब क्योंकि MBBS की पढ़ाई के बाद ये इंटर्नशिप में अस्पताल में पोस्टेड रहेंगे तो एक डॉक्टर के डेकोरम को भी वो फ़ॉलो करें । अपने इस समय को अलग अलग विभागों में प्रशिक्षण लेंगे तो भविष्य में अपनी पसंद का विषय चुनने में भी यह मदद करेगा । इस समय को वो बेहतरीन तरीक़े से इस्तेमाल करके एम्स भोपाल के अच्छे डॉक्टर बनने का अपना उद्देश्य रखें ।

Related Articles

Back to top button