PM Vishwakarma Scheme में टूल खरीदने के लिए कारीगरों को मिलेगा 15 हजार रुपये का अनुदान
PM Vishwakarma Scheme : पारंपरिक कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना में सात दिन का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है।
PM Vishwakarma Scheme: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. कारीगरों को रोजगार के बेहतर अवसर के साथ ही संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार की इस योजना में कारीगरों को पांच से सात दिन का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कारीगरों को सर्टिफिकेट और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना में टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। साथ ही पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में दो लाख रुपये का सस्ता ऋण मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण पांच से सात दिन का और 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष | Minimum Age for Scheme is 18 Years
प्रशिक्षण के लिए हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया हो। सहकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। एक परिवार से एक ही को लाभ मिलेगा। योजना के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
Also Read: सिब्बल से लेकर सिंधिया तक ये नेता छोड़ चुके कांग्रेस, देखें लिस्ट
इनको मिलेगा प्रशिक्षण | They Will Get Training
पीएम विश्वकर्मा योजना में बढ़ई, सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, नाई, अस्त्रकार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), माला निर्माता (मालाकार), लोहार, मोची (चर्मकार), जूता कारीगर, धोबी, हथौड़ा, टूल किट निर्माता, राजमिस्त्री, दजी, ताला बनाने वाला, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता, कॉयर बुनकर और मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल है।