Bhopal Crime News : छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

Latest Bhopal Crime News : कोलार इलाके में रहने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने कल शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

Latest Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कोलार इलाके में रहने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने कल शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा डिप्रेशन में रहने तथा सायकॉल्स्टि से इलाज चलने की बात सामने आई है।

एसआई शैलेंद्र कु शवाह ने बताया कि अजय किरार पिता बल्लभ किरार (23) तहसील बमौरी, गुना का रहने वाला था। शैलेंद्र का बड़ा भाई गोपाल किरार पोस्ट आॅफि स में नौकरी करता है। दोनों भाई कस्टम कॉलोनी कोलार में किराए से रहते थे। उनके साथ एक अन्य गांव का युवक रहता था।

युवक और अजय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। बुधवार को शैलेंद्र ड्यूटी गया था। शाम करीब 4 बजे अजय का दोस्त रूम पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। कॉल करने के बाद भी अजय ने कॉल रीसिव नहीं किया तो भाई गोपाल को सूचना दी गई। गोपाल ड्यूटी से घर पहुंचा और किसी तरह से दरवाजा तोड़ा गया। इस दौरान अजय की लाश सिलिंग फेन पर बेडशीट के सहारे लटकी मिली।

भाई और दोस्त अजय को फं दे से उतारकर निजी अस्पताल भी ले गए थे, लेकिन वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजय के कमरे की तलाशी ली तो कमरे में डॉक्टर के पर्चे मिले। भाई गोपाल ने पुलिस को बताया कि अजय डिप्रेशन में रहता था और गांव में वह पूर्व में भी आत्महत्या के प्रयास कर चुका है। उसका इलाज डॉक्टर अग्रवाल के पास चल रहा था।

Related Articles

Back to top button