Bhopal News: रेडक्रास अस्पताल में पूजन कर स्कूल शिक्षा मंत्री ने दवा दुकान का किया शुभारंभ
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा -रेडक्रास अस्पताल में कम दरों में उपलब्ध होगी दवाईयां
Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा शिवाजी नगर भोपाल के चिकित्सालय में आज मरीजों एवं जनहित सेवा के लिए वर्षों से बंद पड़ी ब्रांडेड एवं जेनेरिक दवा दुकान खोली गई। जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा मंत्रोचर के साथ किया।
इस अवसर पर रेडक्रास चेयरमैन डाॅ. गगन कोल्हे द्वारा मान. स्कूल शिक्षा मंत्री का श्रीफल एवं शाल से स्वागत किया। इस अवसर पर रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने अल्प समय में किये आग्रह पर मान. मंत्री के आगमन हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। रेडक्रास चिकित्सालय अधीक्षक सहित रेडक्रास के वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं स्टाॅफ उपस्थित थे।
माननीय मंत्री इंदर सिंह परमार ने दवाई की दुकान के शुभारंभ के दौरान कहा कि रेडक्रास में कई वर्षों से बंद पड़ी दवाई की दुकान का पुनः संचालन किया जा रहा है निश्चित रूप से रेडक्रास अस्पताल में आने वाले मरीजों को सस्ती दरों पर दवाई मिलेंगी एवं इधर उधर भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने इस जनहित कार्य के लिये रेडक्रास को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रेडक्रास मप्र के सेक्रेटरी जनरल प्रदीप त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रास चिकित्सालय में पिछले 4-5 सालों से दवा दुकान खोले जाने की मांग की जा रही थी जो वर्तमान रेडक्रास प्रबंधन ने पूरी की है। उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम एवं आकस्मिक स्थिति में रेडक्रास परिसर में दवा दुकान अत्यंत आवश्यक थी यह मरीजों के लिए अत्यंत सुविधाजनक एवं लाभकारी होगी। उन्होंने कहा कि दवाई की दुकान के अतिरिक्त रेडक्रास में विभिन्न कार्य जैसे जूनियर रेडक्रास, युवक रेडक्रास, प्राथमिक उपचार जैसी गतिविधियों को अधिक से अधिक प्रभावशील बनाये जाने हेतु हमारी समिति निरंतर प्रयास कर रही है।
माननीय राज्यपाल महोदय के मार्गदर्शन में रेडक्रास जनता जनार्दन की सेवा कार्य दिन प्रतिदिन सक्रियता से लगा हुआ है। प्रदेश स्तरीय सक्षम सशक्त टोली सक्रिय रूप से काम कर रही है। केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता अभियान में रेडक्रास महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है।