Bhopal News : धनतेरस पर प्रदेश के चिकित्‍सा महाविद्यालयों में भगवान धन्वंतरि का हुआ पूजन

Bhopal News Hindi: प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने के बाद चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने इस बार एक और पहल की है। धनतेरस के मौके पर आज प्रदेश के ऐलोपैथी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुर्वेद के जन्मदाता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जा रही है। यह परंपरा अब हर साल निभाई जाएगी।

Bhopal News Today Hindi : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के गांधी मेडिकल कालेज में भी भगवान धनवंतरि की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कुछ देर पहले चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग जीएमसी पहुंचे और पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ विधि-विधानपूर्वक पूजा संपन्‍न कराई।

Also Read: Satna News : सतना के डॉक्टर ने मानी CM शिवराज की बात , ‘श्री हरि’ से शुरू किया पर्चा हिंदी में ही लिखी दवाइयां

इस कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती, डीन गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया सहित गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम से पूर्व चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग तुलसी नगर स्थित आरोग्य भारती कार्यालय में भी पहुंचें और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए आरोग्यता एवं आनंदमय जीवन की प्रार्थना की।

Show More

Related Articles

Back to top button