CBSE 10th- 12th Revaluation: 10वीं में 1100, 12वीं में 1300 रुपए में होगा रिवैल्यूएशन
CBSE 10th- 12th Revaluation Fees: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किया हुआ है। विद्यार्थी 10वीं में सिर्फ एक सवाल का ही रिवैल्यूएशन करवाता है तो उसे पूरी प्रक्रिया में 1100 और 12वीं के छात्र को 1300 रुपए देना होंगे।
CBSE 10th- 12th Revaluation Fees: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किया हुआ है। विद्यार्थी 10वीं में सिर्फ एक सवाल का ही रिवैल्यूएशन करवाता है तो उसे पूरी प्रक्रिया में 1100 और 12वीं के छात्र को 1300 रुपए देना होंगे। अगर सवाल बढ़े तो इसकी राशि भी 100 रुपए प्रति सवाल के हिसाब से बढ़ती जाएगी।
रिजल्ट के संबंध में विभिन्न विषयों में प्राप्त नंबर के संबंध में वेरिफिकेशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए 20 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। वेरिफिकेशन आॅफ मार्क्स के लिए प्रति विषय 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है। इसे री-टोटलिंग भी कहा जा सकता है। इसके तहत ऐसे छात्र जो अपने नंबर से असंतुष्ट हैं वे वेरिफाई के लिए आवेदन कर सकते नंबर में बदलाव की स्थिति में वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड की जाएगी। वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का स्टेटस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
MP News: अब मंदिरों की पौराणिक और ऐतिहासिक डिटेल मिलेगी क्यूआर कोड से, लांच होगा ‘ऑडियो गाइड’