Garba News : आज मनसा देवी प्रांगण में थिरकन कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर ने भव्य गरबा उत्सव

Garba News : 17 अक्टूबर को अशोका गार्डन में स्थित मनसा देवी मंदिर में  एवम 20 अक्टूबर को बिजली कालोनी दुर्गा मंदिर में भव्य गरबा

Latest Garba News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. थिरकन कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी विगत 11 वर्षो से अशोका गार्डन क्षेत्र में पारंपरिक गरबा का आयोजन करवाती आ रहा रही है। संस्था के संथापक एवम प्रशिक्षक नरेंद्र मालवीय ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों माताओं और बहनों ने 40 दिन पारंपरिक गरबा का परीक्षण लिया और 17 अक्टूबर को अशोका गार्डन में स्थित मनसा देवी मंदिर में  एवम 20 अक्टूबर को बिजली कालोनी दुर्गा मंदिर में भव्य गरबा उत्सव का आयोजन करेंगे ।

गरबा प्रतिभागी ने बताया कि इस गरबा आयोजन के लिए उन्होंने विशेष ड्रेस का चयन किया है और वो इस गरबा आयोजन के किए बहुत उत्साहित है

 

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group