Indian Railway: प्रदेश में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर फोड़कर आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच हुई शुरू
Indian Railway News: सागफाटा और डोंगरगांव स्टेशन के बीच डेटोनेटर फोड़कर आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने के मामले की जांच शुरू हो गई है। इस मामले की जांच में कई एजेंसियां शामिल है, जिसमें एटीएस, एनआईए और रेलवे इंटेलीजेंस भी हैं।
Indian Railway News: उज्जवल प्रदेश, बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के खंडवा-भुसावल रेल खंड के सागफाटा और डोंगरगांव स्टेशन के बीच डेटोनेटर (ट्रेन को इमरजेंसी में रोकने के लिए उपयोग होने वाला पटाखा) का उपयोग कर आर्मी स्पेशल ट्रेन रोकने की जांच शुरू हो गई है। इस घटना की जांच रेलवे इंटेलीजेंस, ATS, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, RPF और नेपानगर थाना पुलिस कर रही है।
शनिवार को यह जांच दल सागफाटा स्टेशन के पास उस स्थान की जांच पड़ताल करने पहुंचा था, जहां डेटोनेटर फोड़ कर ट्रेन को रोका गया था। जांच एजेंसियां और रेलवे के अधिकारी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं।
क्या है डेटोनेटर का उपयोग
सामान्यत: ट्रेन रोकने वाले पटाखे कहे जाने वाले डेटोनेटर ट्रैक मैन, चाबी मैन व रेलवे फाटक में पदस्थ कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं। यदि कर्मचारियों को कहीं रेल पटरी टूटने अथवा किसी और वजह से ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा महसूस होता है, तब वे पास रखे दस पटाखों में से दो को रेल पटरियों पर रख कर फोड़ते हैं। जिससे लोका पायलट को संकेत मिल जाता है और वह ट्रेन रोक देता है।
Also Read: Viral Video: क्लास रूम में हो रही थी लड़ाई, दौड़ कर पहुंची टीचर, देखें वायरल वीडियो…
यह था मामला
रेलवे सूत्रों के अनुसार गत 18 सितंबर को जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन जैसे ही सागफाटा और डोंगरगांव के बीच पहुंची अचानक डेटोनेटर फटने शुरू हो गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी लेकिन कोई कारण पता नहीं चला। बाद में उसने सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो देने के साथ भुसावल में भी सूचना दी थी।
AIIMS Bhopal ने सीएचसी गोहरगंज में जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित