Latest Bhopal Crime News : घायल युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
Bhopal Crime News : शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित जेके टायर, श्वेता मंदिर के पास गत 28 दिसंबर की शाम बाइक फि सलने से एक युवक घायल हो गया। इलाज के दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।
Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित जेके टायर, श्वेता मंदिर के पास गत 28 दिसंबर की शाम बाइक फि सलने से एक युवक घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। एएसआई सत्यानंद ने बताया कि भूपेंद्र सिंधे पिता रामदास सिंधे (20) ईश्वर नगर झुग्गी, शाहपुरा में रहता था। वह प्राइवेट काम करता था। गत 28 दिसंबर की शाम वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जेके टायर, श्वेता मंदिर के सामने फि सल गई। इस हादसे में उसे गंभीर चोट आई थी। परिजन उसका इलाज निजी अस्पताल में करा रहे थे, वहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उसकी मौत हो गई।