Latest Bhopal Crime News : 7 साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी गया जेल
Bhopal Crime News : निशातपुरा इलाके में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार कर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व उससे पूछताछ की गई थी। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. निशातपुरा इलाके में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिर तार कर जेल भेज दिया है। इससे पूर्व उससे पूछताछ की गई थी। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी पार्न देखने का आदि है। गंदी वीडियो क्लिप देखने के बाद ही आरोपी उत्तेजित हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले उसने पार्न देखी थीं। उसे लगा था कि बच्ची विरोध नहीं कर सकेगी।
यह है मामला
भानपुर इलाके में बच्ची अपने स्वजनों के साथ रहती है। आरोपित भगवत विश्वकर्मा को बच्ची जानती थी, वह उसके घर के पास ही रहता है। बच्ची शुक्रवार शाम को करीब छह बजे अपने घर के पास खेल रही थी। आरोपित भगवत विश्वकर्मा उसके पास पहुंचा और उसे अपना नया मोबाइल दिखाने लगा। उसने बच्ची से कहा कि उसके मोबाइल पर नई फि ल्में आती हैं।
ALSO READ
- Bhopal Crime News : महिला जिम मैनेजर के साथ दुष्कर्म
- Bhopal Crime News : स्पेलिंग नहीं बताने पर होम ट्यूटर ने तोड़ दिया मासूम का हाथ
- Bhopal Crime News : 8 साल की मासूम में पिता के दोस्त ने की अश्लील हरकत
- Bhopal Crime News : 17 वर्षीय किशोरी से बुजुर्ग ने की छेड़खानी, मामला दर्ज
- Bhopal Crime News : बुकार्धारी तीन महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप में की चोरी
बच्ची ने उसे मोबाइल दिखाने की जिद की तो आरोपित उसे आराम से मोबाइल पर फि ल्में दिखाने के बहाने पास की एक धर्मशाला की छत पर ले गया। जहां उसने बच्ची से अश्लील हरकत कर कपड़े उतारकर उसके साथ गलत काम किया। उसी दौरान बच्ची के साथ खेलने वाले बच्चे उसे ढूंढते हुए धर्मशाला की छत पर पहुंच गए।
बाकी बच्चों को देखकर आरोपित मौके से भाग निकला। बच्ची ने घर जाकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया। बाद में बच्ची की मां उसे लेकर निशातपुरा थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफ आइआर दर्ज कराई।