Latest Bhopal Crime News : बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Bhopal Crime News : कोलार थाना क्षेत्र स्थित मदर टैरेसा स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां एक युवक की मौत हो गई।

Bhopal Crime News : उज्ज्वल प्रदेश, भोपाल. कोलार थाना क्षेत्र स्थित मदर टैरेसा स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया, वहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होने के कारण उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पिंटू अहिरवार पिता रमेश अहिरवार (28) पत्रकार कॉलोनी के पास, पंचशील नगर में रहता था और प्राइवेट काम करता था। सोमवार शाम पिंटू अपने साथी के साथ कोलार डैम की तरफ जा रहा था। मुख्य सड़क से वह मदर टैरेसा स्कूल से काफी आगे बार्डर तक पहुंच गया था, तभी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे के समय बाइक पर पिंटू का साथी भी मौजूद था। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी और उन्हें एंबुलेंस अस्पताल लेकर पहुंची, वहां डॉक्टर ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त का इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घायल के अभी बयान नहीं हो सके है। बयान के बाद ही हादसे का कारण पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button