Latest MP News : 132 केवी का बिजली सब-स्टेशन शुरू होगा मंत्रालय में

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बिजली कंपनी ने शासन के आदेश पर अरेरा हिल्स इलाके में स्थित मंत्रालय व सतपुड़ा भवन के बीच 132 केवी क्षमता का नया सब-स्टेशन बनाया जा रहा है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बिजली कंपनी ने शासन के आदेश पर अरेरा हिल्स इलाके में स्थित मंत्रालय व सतपुड़ा भवन के बीच 132 केवी क्षमता का नया सब-स्टेशन बनाया जा रहा है। विभागों के कारण एचओडी सब-स्टेशन के नाम से पुकारा जाएगा। शासन टैरिफ बेस्ड कॉम्पिटेटिव बिडिंग के माध्यम से इसका निर्माण करा रहा है।

बिजली कंपनी के अफसरों की मानें तो सब-स्टेशन निर्माण के लिए औपचारिकताओं का काम शुरू हो गया है। इस साल की शुरुआत जनवरी में इसे बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए 33 केवी क्षमता की पुरानी हाईटेंशन लाइन को अपग्रेड कर 132 केवी क्षमता में बदला जा रहा है। इस सब-स्टेशन के शुरू होने से विधानसभा भवन, मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन, अरेरा हिल्स सहित तमाम दफ्तरों को बिजली सुविधाएं ज्यादा मिलने लगेंगी।

Related Articles

Back to top button